यूकेलिप्टस लकड़ी कटाई के दौरान दरोगा ने मांगा अपना हिस्सा,मजदूर ने लगाए गंभीर आरोप

यूकेलिप्टस लकड़ी कटाई के दौरान दरोगा ने मांगा अपना हिस्सा,मजदूर ने लगाए गंभीर आरोप

प्रकाश प्रभाव न्यूज

कानपुर /घाटमपुर

रिपोर्ट - अमित अकेला


यूकेलिप्टस लकड़ी कटाई के दौरान दरोगा ने मांगा अपना हिस्सा,मजदूर ने लगाए गंभीर आरोप


साढ़। साढ़ थाने में तैनात एक दरोगा पर मजदूर ने यूकेलिप्टस लकड़ी काटने की एवज में अपना हिस्सा मांगने का आरोप लगाया तथा पीड़ित ने बताया कि रुपए ना देने पर मारपीट की व फर्जी मुकदमों में जेल भेजने की धमकी दी।

पूरा मामला साढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरईगढ़ गांव का है।

बरईगढ़ गांव में शगुनपुर के रहने वाले लकड़ी ठेकेदार होरीलाल की यूकेलिप्टस की लकड़ी मजदूरों द्वारा काटी जा रही थी।

पीड़ित ने बताया कि तभी साढ़ थाने में तैनात उपनिरीक्षक यशपाल सिंह अा धमके और बिना किसी सूचना के लकड़ी कटाई की बात कह कर गाली गलौज करने लगे जब मजदूरों ने इस बारे में कहा कि आप ठेकेदार से बात कर लो हम लोग तो मजदूर हैं इतनी बात से  दरोगा यशपाल सिंह का पारा हाई हो गया और वहीं पर मजदूर की पिटाई कर दी।

पीड़ित मजदूर ने बताया कि वहां पर दरोगा द्वारा पन्द्रह हजार की मांग की गई और ना देने पर अभी हाल ही में बरई गढ़ गांव में हुई चोरी में फंसाने की धमकी दी।

पीड़ित द्वारा बताया गया कि उसने ₹5000 ठेकेदार होरीलाल से दिलवाए तथा आगे और न दे पाने की असहमति जताई।

इसके बाद भी दरोगा द्वारा पीड़ित को लगातार प्रताड़ित किया गया पीड़ित ने बताया कि उसकी यूकेलिप्टस की कुछ लकड़ी अभी भी वहीं पर पड़ी हुई है कोई भी मजदूर वहां जाने को नहीं तैयार है।

वही जब इस पूरे मामले की जानकारी के लिए थानाध्यक्ष साढ़ से बात की गई तो थानाध्यक्ष ने इस पूरे मामले में अनभिज्ञता जताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *