रेप की शिकायत करने गयी महिला को थाने के एक दरोगा ने अपनी हवस का शिकार बना डाला
 
                                                            CRIME NEWS, APRADH SAMACHAR
PRAKASH PRABHAW NEWS
 शाहजहांपुर
रेप की शिकायत करने गयी महिला को थाने के एक दरोगा ने अपनी हवस का शिकार बना डाला
यूपी के शाहजहांपुर में रेप का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां रेप की शिकायत करने गयी महिला को थाने के एक दरोगा ने अपनी हवस का शिकार बना डाला। पीड़िता ने आलाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। उसका आरोप है कि उच्चाधिकारियों से शिकायत करने पर दरोगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश हुए लेकिन उसके बावजूद भी उसकी रिपोर्ट नही लिखी गयी। फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद मामले को जांच शुरू कर दी है।
दरअसल मामला जलालाबाद थाना क्षेत्र का है जहा की रहने वाली एक विधवा महिला ने एडीजी जोन बरेली अविनाश चंद्र को 5 दिसम्बर को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह 30 नवंबर को किसी काम से मदनापुर गई थी। ई-रिक्शा से वापस आते समय उस ई-रिक्शा की बैटरी डाउन हो गई तो रिक्शा चालक ने उसे रास्ते मे ही उतार दिया।
कुछ देर बाद गाड़ी से आये 5 युवकों ने उसे बुरी नीयत से दबोच लिया और बारी बारी से पास ही खेत मे ले जाकर दुष्कर्म किया।रोती बिलखती हुई पीड़िता कोतवाली जलालाबाद पहुँची तो कोतवाली में मिले एक दरोगा ने न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए उसे अपने थाने के सरकारी कमरे पर ले गया जहां उसने महिला के साथ बलपूर्वक दुष्कर्म किया और भगा दिया।
पीड़िता ने मामले की शिकायत को बरेली जाकर एडीजी जोन बरेली अविनाश चंद्र से की तो एडीजी ने एसएचओ महिला थाना को मामले पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने को आदेश लेकिन उसकी रिपोर्ट नही दर्ज को गयी । चूंकि मामला पुलिस विभाग के ही दरोगा से जुड़ा था तो एफआईआर दर्ज करने की जगह शाहजहांपुर पुलिस भी राजीनामा करवाने की जुगत में लग गई । पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे कोतवाली से ही आरोपित दरोगा के पक्ष में अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा राजीनामा करने के लिए लगातार धमकाया जा रहा है।
यहां तक कि उल्टे उसे ही झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी जा रही है,पीड़िता पुलिस के भय से खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। और दर दर न्याय के लिए भटक रही है। फ़िलहाल मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments