आये दिन की मारपीट से तंग आकर पत्नी ने पति की गोली मारकर की हत्या

crime news, apradh samachar
पी पी एन न्यूज
आये दिन की मारपीट से तंग आकर पत्नी ने पति की गोली मारकर की हत्या
(कमलेन्द्र सिंह)
खागा/फतेहपुर, 14.08.2021
हथगांव थाना क्षेत्र के सिठौरा रोड मे पति की आये दिन की पिटाई व प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने पति की गोली मारकर हत्या कर दिया। जानकारी के अनुसार हथगांव थाना क्षेत्र के सझिया गांव निवासी ओम प्रकाश मौर्य अपनी पत्नी व बच्चों के साथ थाना क्षेत्र के सिठौरा रोड में मकान बनाकर रहता था। उसी मकान में वह मोटर पार्ट्स की दुकान किये था। जिसके एक पुत्र इंद्रजीत व पुत्री लक्ष्मी है। दोनो अविवाहित है। ओम प्रकाश शराब का लती था। जो कि शराब के नशे में आये दिन पत्नी व पुत्र पुत्री को मारता पीटता था।
जिससे आजिज आकर इंद्रजीत परदेश में जाकर नौकरी करने लगा। और वहीं रहने लगा। जबकी बेटी लक्ष्मी पिता व मां के साथ घर पर ही रहती थी। ओमप्रकाश आये दिन शराब के नशे में दोनो मां बेटियों को मारता पीटता था।
शुक्रवार को देर रात वह अपनी पत्नी व पुत्री के साथ मारपीट पर आमादा था। इसी दौरान उसकी पत्नी श्री मती ने शराबी पति की आये दिन की मारपीट व प्रताड़ना से आजिज आकर लाइसेंसी बंदूक उठाकर पति पर फायर झोंक दिया। गोली उसके सिर में जाकर धंस गई। फलस्वरूप ओम प्रकाश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
ओम प्रकाश की मौत से उसकी बेटी पत्नी व पुत्र सन्न रह गये। उधर गोली चलने की आवाज से पड़ोसी भी घटना स्थल पर जमा हो गये थे। जो कि म्रतक की पत्नी लक्ष्मी के हाँथ में बंदूक देख व ओम प्रकाश को लहू लुहान पड़ा देखकर सन्न रह गये।
जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए पति हन्ता आरोपित पत्नी श्री मती को मय लसीसेन्सी बंदूक के गिरफ्तार कर लिया।
जबकी म्रतक की पुत्री लक्ष्मी ने पुलिस को दिये गये बयान में मां से झगड़े पर आमादा म्रतक पिता ओम प्रकाश द्वारा माँ को जान जे मारने के लिये बंदूक उठाने व बीच बचाव में फायरिंग होने की बात कही है।
पुलिस ने म्रतक की पुत्री लक्ष्मी की दी हुई तहरीर के आधार पर पति हन्ता पत्नी श्री देवी के खिलाफ हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
मामले के बावत हथगांव थाना प्रभारी ने बताया कि म्रतक की हत्या रोपी पत्नी लक्ष्मी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके पास से आला कत्ल लाइसेन्सी बंदूक भी बरामद की गई है। हत्या रोपी पत्नी को जेल भेजा जा रहा है।
वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक व सी ओ अनिल कुमार सिंह के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।
Comments