विवाहिता ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या,मायके पक्ष ने लगाया पति पर हत्या का आरोप

विवाहिता ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या,मायके पक्ष ने लगाया पति पर हत्या का आरोप
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
खागा/फतेहपुर
बीती रात खखरेडू थाना क्षेत्र के पौली गाँव मे एक विवाहिता ने घर के अन्दर बने कमरे में सन्दिग्ध परिस्थितियों में फाँसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया, जबकी मायके पक्ष वालों ने पुलिस को दी गई तहरीर में मृतका के पति द्वारा हत्या कर शव फाँसी के फन्दे में लटकाए जाने का आरोप लगाया है।
बीती रात पौली गाँव निवासी अफसर अहमद उर्फ जौवाद की लगभग 30 वर्षीय पत्नी अफरोज बानो ने घर के अन्दर कमरे में फाँसी लगाकर सन्दिग्ध परिस्थितियों में आत्म हत्या कर ली। घटना के वक्त मृतका का पति व अन्य स्वजन घर मे मौजूद नहीं थे।
देर रात वापस लौटने पर स्वजनों ने जब विवाहिता को दरवाजा खोलने के लिये आवाज लगाई। तो काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला। जिस पर स्वजनों ने जब छत में चढ़कर रोशनदान से कमरे के अन्दर झाँका तो मृतका को फाँसी के फन्दे से लटकता देखकर वे सन्न रह गये। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर कमरे के अन्दर दाखिल हुए स्वजनों ने आनन फानन विवाहिता के शव को फाँसी के फंदे से नीचे उतारा। लेकिन तब तक मृतका की सांसे थम चुकी थी।
जिसकी सूचना स्वजनों ने पुलिस समेत मृतका के मायके पक्ष को दी सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
घटना का कोई कारण स्पष्ट नहीं हो पाया।
जबकी मृतका के मायके पक्ष वालों ने मृतका के पति के गाँव की ही दो गैर बिरादरी की युवतियों के साथ अवैध सम्बन्ध होने व विरोध करने पर मृतका को मार कर फाँसी के फन्दे से लटकाए जाने का आरोप लगाया है।
मामले के बावत खखरेडू थाना प्रभारी बीरेंद्र यादव ने बताया कि मृतका के पिता एजाज खान निवासी ग्राम सुदेशरा की दी हुई तहरीर के आधार पर पति समेत अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है। घटना के सही तथ्यों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी। जिसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
मृतका अपने पीछे दो नाबालिग पुत्र सैम व समद के अलावा एक वर्ष की अबोध पुत्री को रोता बिलखता छोड़ गई।
Comments