विकास अधूरा, पैसा निकला पूरा

PPN NEWS
विकास अधूरा, पैसा निकला पूरा
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
खागा/फ़तेहपुर
धाता ब्लाक के सेमरी गांव में हुए विकास कार्यों में मनमानी की शिकायत सामने आईं हैं।
खंड विकास अधिकारी मुकेश कुमार से कई बार शिकायत की गई है, लेकिन अधिकारियों ने शिकायतों को रद्दी की टोकरी में डाल दिया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि ब्लाक के अधिकारी अपनी ड्यूटी कर केवल कोरम पूरा कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कराए गए विकास कार्यों में प्रधान व सचिव की मिली भगत से धन का बंदरबांट किया गया है।
जिसकी ग्रामीणों ने जांच कराए जाने की मांग मुख्यमंत्री से की है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में विकास के नाम का पैसा निकाला तो गया लेकिन काम नही हुआ। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की गलियों में टूटे खड़ंजे व टूटी नालियां ही नजर आ रही हैं।
गांव के बालकरन सिंह ने बताया कि गांव की समस्या व विकास कार्य करवाने में बीडीओ से कई बार शिकायत की गई। लेकिन अधिकारी खाना पूर्ति कर चले जाते हैं ।
गांव के महेंद्र, प्रमोद ने बताया कि गांव में पेयजल, रास्ता,साफ-सफाई,अधूरे शौचालय जैसी समस्या अभी भी हावी हैं।
Comments