पुलिस ने वाहन चोरों के दो गिरोह के चार बदमाशो को किया गिरफ्तार

crime news, apradh samachar,
prakash prabhaw news
noida
report- vikram pandey
पुलिस ने वाहन चोरों के दो गिरोह के चार बदमाशो को किया गिरफ्तार पाँच बाइक, दो स्कूटी, सात फर्जी नम्बर प्लेट और दो चाकू बरामद
नोएडा के कोतवाली 20 और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बिसरख कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतरराज्यीय वाहन चोरों के दो गिरोह के चार बदमाशो को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की पाँच बाइक, दो स्कूटी, सात फर्जी नम्बर प्लेट, व मोटर साइकिल खोलने व बन्द करने का सामान और दो चाकू बरामद किए हैं।
सेक्टर-20 थाने की गिरफ्त में खड़े राशिद निवासी चांद मस्जिद सलारपुर और अर्जुन उर्फ रेंचो निवासी सेक्टर-44 को पुलिस टीम जयपुरिया प्लाजा के पास चेकिंग के दौरान चोरी पैशन प्रो बाइक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ पर आरोपियों की निशादेही से स्पलैंडर मोटर साईकिल सैक्टर 31 और डिस्कवर मोटर साईकिल जो थाना फेस-2 क्षेत्र से चोरी की गयी बरामद की गई। सेक्टर-20 थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी शातिर बदमाश हैं। आरोपी पहले भी लूट और चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। आरोपी राशिद के खिलाफ आठ और अर्जुन के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं।
वाहन चोरी कर उनके पार्टस बदलकर बेचने वाले गिरोह के दो वाहन चोर को थाना बिसरख कोतवाली ने चेकिंग के दौरान चौकी गौर सिटी 2 क्षेत्र से गिरफ्तार किया है, वाहन चोरो के नाम मुनील उर्फ मन्जूर आलम पुत्र इन्तियाज और चंचल शर्मा पुत्र मिठनलाल शर्मा है। कब्जे से दो चोरी की मोटर साइकिल, दो चोरी की स्कूटी व मोटर साइकिल खोलने व बन्द करने का सामान हथोडी, पेंचकस व प्लास और 07 फर्जी नम्बर प्लेट बरामद कि गई है।
Comments