आधा दर्जन युवको ने एक युवक की बेरहमी से की पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
आधा दर्जन युवको ने एक युवक की बेरहमी से की पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
रिपोर्ट, विक्रम पाण्डे
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में आधा दर्जन युवकों ने एक युवक की जमकर पिटाई की। बेरहमी से पीटते हुए इन युवकों की हरकत को किसी राहगीर ने मोबाइल पर कैद कर वीडियो को वायरल कर दिया यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इस मामले में पुलिस का कहना है कि उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी।
आधा दर्जन युवक मिलकर एक युवक को पीटने का यह वीडियो सोशल वीडियो में इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे आधा दर्जन युवक एक युवक बुरी तरह पीट रहे जब वह युवक भागने का प्रयास करता है तो उसे जमीन पर गिरा कर उसे पीटने लगते है। ये युवक किस बात के लिए मारपीट कर रहे हैं इस बात का तो पता नहीं चल पाया। लेकिन वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने इस मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया। जो इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में अब तक उन्हें कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Comments