उन्नाव आबकारी ने दिया ताबड़तोड़ दबिश

उन्नाव आबकारी ने दिया ताबड़तोड़ दबिश
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व आबकारी अधिकारी के के शुक्ला के निर्देशन पर क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक के द्वारा छापेमारी कर लहन नष्ट किया
आबकारी निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य क्षेत्र -5 बीधापुर उन्नाव व बिहार मय पुलिस स्टाफ के साथ ग्राम नेवती में दबिश देते हुए 250 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद करने के बाद मौके पर कच्ची शराब को नष्ट किया।
परसण्डा में छापेमारी कर 110 कच्ची शराब को जब्त किया
*5 अभियुक्त को जेल भेजा गया।*
पकड़े गये अभियुक्तों को आबकारी नियमों में पंजीकृत कर बिहार थाना निरीक्षक संतोष कुमार के सुपुर्द किया गया।
पकड़े गये अभियुक्तों के नाम -
1 उषा देवी
2 संजय मिश्रा
3 दिनेश कुमार
4 दिलीप कुमार मिश्रा
5 बाबूलाल
दबिश देने के शराब की दुकानों को चेक किया गया जिसमें साफ सफाई के विशेष निदेश दिया।।
बीधापुर आबकारी निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य क्षेत्र -5 के साथ हेड दीवान , सिपाही भी रहे।
देखते रहिए आज की लेटेस्ट
प्रकाश प्रभाव न्यूज के माध्यम से
रिपोर्ट अतुल गिरी उन्नाव
Comments