छत के रास्ते घर में घुसे चोर, आलमारी सहित उठा ले गए लाखों का सामान।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता देशराज मौर्य
छत के रास्ते घर में घुसे चोर, आलमारी सहित उठा ले गए लाखों का सामान
अमेठी/ बीती रात चोरों ने छत के रास्ते घुसकर लाखों के कपड़े गहने व नकदी पार कर दी। सुबह परिजनों के जागने के बाद जब घर का समान बिखरा मिला तो चोरी की घटना का पता चला।
अमेठी कोतवाली अंतर्गत जयराम पुर निवासी राज कुमार पांडे के यहां बीती रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। रोज की तरह रात में खा पीकर राज कुमार पांडेय व बेटा मिथुन पांडेय कमरे मे सो रहे थे। रात में किसी समय घर के पीछे से चढ़कर छत के रास्ते चोर आंगन मे पहुंचे व जिस कमरे में पांडेय परिवार सो रहा था उस कमरे के दरवाजे की कुण्डी बाहर से बाद कर दिल खोलकर चोरों ने लूटा।
राज कुमार पांडेय ने बताया कि घर के एक कमरे में रखी बहू की आलमारी व उसका एक बक्सा जिसमे अन्य सामान थे, उठा ले गए। घटना की तहरीर कोतवाली अमेठी को दी गई है जिस पर जांच जारी है।
Comments