धन उगाही का वीडियो वायरल होने पर नर्स पीड़िता के घर पहुंची राजीनामा का बना रही दबाव मुकदमा दर्ज कराने की दी धमकी

ppn news
उदयवीर सिंह,शाहजहांपुर
धन उगाही का वीडियो वायरल होने पर नर्स पीड़िता के घर पहुंची राजीनामा का बना रही दबाव मुकदमा दर्ज कराने की दी धमकी
तिलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बच्चे के प्रसव के समय नर्स मोनिका व अनुराधा की धन उगाही का वीडियो वायरल होने पर नर्स शिकायत वापसी के लिए पीड़िता के घर पहुंच गई वहां उ्होंने वायरल वीडियो डिलीट करने के साथ ही शिकायत वापसी का दबाव बनाया नर्स ने शिकायत वापस न लेने पर कार्यवाही की भी धमकी दी ।ग्रामीणों ने नर्स की बातचीत का वीडियो बना लिया मामला ग्राम रटा गांव का है बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो में एक नर्स को रुपए लेते दिखाया गया मामले में पीड़िता पक्ष की ओर से नर्स के खिलाफ ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आलोक जायसवाल ने महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ शालिनी सिंह घटना की जांच सौंप दी थाने में भी मामले की शिकायत की गई हिंदू युवा वाहिनी की ओर से भी कार्रवाई की मांग की गई रविवार को ग्राम रटा निवासी राजू सिंह के घर नर्स पहुंची उसके अन्य 3 साथी भी साथ में थे उन्होंने प्रसूता के परिजनों पर वीडियो डिलीट करने के साथ ही शिकायत वापसी का दबाव बनाया दोनों नर्सो ने कहा मैने भी 2 लाख देकर नौकरी प्राप्त की है हम कहा से पूरा करेंगे 20 हजार देकर ट्रांसफर रुक वाया है दोनों नर्सो से हुई बातचीत का भी ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया है।
Comments