चोरों के हौसले बुलंद बड़ी सुझ बुझ के साथ घटना को दिया अंज़ाम।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता इरशाद अहमद
चोरों के हौसले बुलंद बड़ी सुझ बुझ के साथ घटना को दिया अंज़ाम।
तिलोई/अमेठी जनपद के मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत आशापुर रूरू में बिते तीन माह पूर्व में शकील अहमद पुत्र मोहम्मद रफीक के टैक्टर व रोटावेटर को लेकर चोर हो फरार गये। पीड़ित शकील अहमद ने बताया कि मैं अपने घर पर दोपहर लगभग दो बजे सो रहा था तभी अचानक कुछ अज्ञात लोग आते हैं और मेरे घर से लगभग 300 मीटर की दूरी पर मेरा महेंद्र अर्जुन ट्रैक्टर UP33AJ185 व रोटावेटर खड़ा हुआ था जिसे कुछ अज्ञात चोर बहुत ही सुझ बुझ के साथ लेकर रफूचक्कर हो गये ।
पीड़ित जब दोपहर सोकर उठा तो देखा कि पीड़ित का ट्रैक्टर व रोटावेटर वहां से गायब था। । तुरंत ही पीड़ित ने नजदीक पुलिस स्टेशन में सूचना व तहरीर दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले को इधर उधर कर पल्ला झाड़ते हुए वहां से चली गई। जिसके बाद पीड़ित युवक अमेठी पुलिस अधीक्षक पास लेकिन फिर भी अभी तक नही लगा पीड़ित के टैक्टर व रोटावेटर का सुराग पीड़ित युवक लगातार मोहनगंज पुलिस व अमेठी एसपी के चक्कर काट रहा है । मोहनगंज पुलिस की कार्यशैली पर आखिर क्यों उठ रहे सवाल ? क्या चोरी जैसी गम्भीर घटना पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है मोहनगंज पुलिस ?
Comments