बिल्डर ने मऊ माइनर की पटरी क्षतिग्रस्त कर प्लाटिंग के लिये बनाया रास्ता।

बिल्डर ने मऊ माइनर की पटरी क्षतिग्रस्त कर प्लाटिंग के लिये बनाया रास्ता।

crime news, apradh samachar

PPN NEWS

लखनऊ।

बिल्डर ने मऊ माइनर की पटरी क्षतिग्रस्त कर प्लाटिंग के लिये रास्ता।

(जेई की तहरीर पर अज्ञात बिल्डर पर दर्ज हुआ मुकदमा)


मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के फुलवरिया में बिल्डर ने प्लाटिंग साइड पर जाने के लिये सिचाई विभाग की मऊ माइनर की एक पटरी काटकर कच्चा रास्ता बना लिया।सोशल मीडिया पर बिल्डर द्वारा माइनर की पटरी काटकर अवैध रुप से खनन की मिट्टी से रास्ता बनाने का मैसेज वायरल होने के बाद हड़कम्प मचा तो सहायक अभियन्ता घनश्याम तिवारी ने जेई रमेश चन्द्र को मौके पर जाकर जांच के बाद माइनर की पटरी क्षतिग्रस्त करने वालो के विरूद्व कार्यवाही के निर्देश दिये।

जेई रमेश ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला अज्ञात बिल्डर ने बिना विभागीय अनुमति लिये म ऊ माइनकर की दायी पटरी को पुरी तरह क्षतिग्रस्त कर प्लाटिंग के लिये कच्चा रास्ता बना लिया।

जिसके बाद जेई रमेश चन्द्र ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात लोगो के विरूद्व कार्यवाही की मांग की।

प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने बताया जेई की तहरीर पर अज्ञात लोगो पर 2/3लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम समेत अन्य धाराओ में दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *