दरोगा का कारनामा, पढ़िए और सोचिये !!

क्राइम न्यूज़, अपराध समाचार
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रायबरेली
दरोगा का कारनामा
रिपोर्ट- अभिषेक बाजपेयी
रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के बस स्टॉप चौराहे पर पुलिसिया उत्पीड़न का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे युवक की जान तक जाने से बची है।वाहन चेकिंग के दौरान कस्बा इंचार्ज राजीव सिंह द्वारा बाइक सवार को चलती बाइक से पीछे से खींचना महंगा पड़ गया जिससे बाइक सवार गिर गया और पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से वह कुचल गया गनीमत यह रही कि ट्रक के पहिये के नीचे सिर्फ उसका पैर आया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद नाराज ग्रामीणों व राहगीरों ने बछरांवा- लालगंज मार्ग को जाम कर हो हल्ला शुरू कर दिया।
दरअसल उन्नाव जनपद के सीताराम खेड़ा थाना मौरावा निवासी दीनू सविता अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से बछरावां से वापस गांव जा रहा था बछरावां बस स्टॉप चौराहे पर तैनात दरोगा राजीव सिंह चौहान वाहन चेकिंग कर रहे थे। बीनू सविता का आरोप है कि दरोगा ने उन्हें गाड़ी में पीछे से घसीट लिया जिससे वह नीचे गिर गया पीछे से आ रहे ट्रक मे वह फस गया उसने कहा कि उसका पैर ट्रक में फंसा है लेकिन दरोगा ने ट्रक वाले से कहा ट्रक आगे बढ़ाओ और उसका पैर बुरी तरह कुचल गया है। घटना होते ही बड़ी संख्या में लोग बस स्टॉप चौराहे पर एकत्रित हो गए और पुलिस के इस कृत्य की निंदा करते हुए सड़क पर हंगामा करने लगे जिससे लगभग आधा घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।
वही इस मामले में खाकी पर आरोप लगने के चलते पुलिस के आलाधिकारी कैमरे पर तो कुछ नही बोले पर आफ रिकार्ड बताया कि जिस ट्रक ने युवक को कुचला है उसको कब्जे में ले लिया गया है पीड़ित द्वारा जो भी तहरीर दी जाएगी उसके हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।
Comments