थाना सुशांत गोल्फ सिटी अंतर्गत पैर में गोली मारकर लूटी बलेनो गाड़ी

लखनऊ
रेिपोर्ट : ताहिर लारी
थाना सुशांत गोल्फ सिटी अंतर्गत पैर में गोली मारकर लूटी बलेनो गाड़ी।
सुशांत गोल्फ सिटी अंतर्गत गोली मारकर हुई लूट।
राजधानी लखनऊ में यह तीसरी बड़ी घटना।
पहली घटना मड़ियांव अंतर्गत उमर भारी गांव में एक किसान की बांके से काटकर निर्मम हत्या।
दूसरी बड़ी घटना विभूतिखंड अंतर्गत डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल के आवासीय परिसर गेट के पास एक पुलिसकर्मी ने सीतापुर निवासी एक युवक को मारी गोली मौके पर हुई मौत।
तीसरी बड़ी घटना सुशांत गोल्फ सिटी अंतर्गत बेखौफ बदमाशों ने पैर में गोली मारकर युवक से लूटी बलेनो गाड़ी।
तीनों बड़ी घटनाओं की पुलिस छानबीन में जुटी।
लखनऊ कमिश्नरेट में तीन बड़ी घटनाओं से मचा हड़कंप।।
‼️ *पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ*‼️
‼️ *सुशान्त गोल्फ सिटी प्रकरण में एडीसीपी दक्षिणी द्वारा दी गई बाइट*‼️👆
Comments