सरकारी हैण्डपम्प से पानी भरने के विवाद में दबंगों ने अधेड़ को मारी गोली, थाना प्रभारी पर भी झोंके फायर

सरकारी हैण्डपम्प से पानी भरने के विवाद में दबंगों ने अधेड़ को मारी गोली, थाना प्रभारी पर भी झोंके फायर

crime news, apradh samachar 

पी पी एन न्यूज

सरकारी हैण्डपम्प से पानी भरने के विवाद में दबंगों ने अधेड़ को मारी गोली, थाना प्रभारी पर भी झोंके फायर


(कमलेन्द्र सिंह)

13.08.2021

खागा/फतेहपुर

खखरेडू थाना क्षेत्र के नन्दनपुरवा मजरे चचीड़ा गाँव मे सरकारी नल से पानी भरने को लेकर उपजे विवाद में दबंगो ने अपने पड़ोसी हरिजन बिरादरी के घर मे घुसकर  एक अधेड़ को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।

इस दौरान दबंगो ने बीच बचाव में आये थाना प्रभारी के ऊपर भी तमंचे से दो राउंड फायर झोंक दिया। लेकिन दोनों बार फायर मिस होने से वह बाल बाल बच गये।

जानकारी के अनुसार नन्दनपुरवा मजरे चचीड़ा गाँव निवासी कमलेश रैदास 45 वर्षीय गुरुवार देर शाम अपने पड़ोसी श्री नाथ पासवान के घर के बाहर लगे सरकारी हैण्डपम्प में पानी भर रहा था। तभी श्री नाथ ने उसको जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए पानी भरने के लिये मना कर दिया। जिससे दोनों के बीच वाद विवाद शुरू हो गया। वाद विवाद बढ़ता देखकर पड़ोसियों ने दोनों पक्षों को समझाबुझाकर शांत करवा दिया।

अगले दिन शुक्रवार को कमलेश अपने घर के अन्दर मौजूद था। तभी खुन्नस खाए आरोपित श्री नाथ व विश्वनाथ जो कि आपस मे सगे भाई हैं। तमंचा लहराते हुए घर मे घुसकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपित श्री नाथ ने कमलेश पर तमंचे से लगातार दो फायर झोंक दिया। गोली कमलेश के दाहिने हाँथ में धंस गई। फल स्वरूप वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।

घायल के स्वजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मय फोर्स पहुँचे थाना प्रभारी ने घायल को आनन फानन इलाज के लिये निजी साधन की सहायता से खखरेडू सी एच सी भेजवाया। जहाँ  घायल की नाजुक हालत को देखकर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिये रिफर कर दिया। जहां घायल की हालत अब पहले से बेहतर बताई जा रही है। घायल को अस्पताल भेजने के बाद थाना प्रभारी दीप नारायण सरोज घटना के बावत घायल के स्वजनों से पूँछतांछ करने लगे।  तभी पहले से घात लगाकर बैठे आरोपित श्री नाथ व विश्वनाथ ने अवैध तमंचे से थाना प्रभारी दीप नारायण सरोज पर भी तमंचे से लगातार दो फायर झोंक दिये। लेकिन गलीमत रही कि दोनो बार ही फायर मिस हो गये। जिससे थाना प्रभारी बाल बाल बच गये।

पुलिस ने दोनों आरोपितों श्री नाथ व विश्वनाथ को दौड़ाते हुए मौके से मय अवैध तमंचे के  गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पुलिसिया खातिरदारी के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। मामले के बावत खखरेडू थाना प्रभारी दीप नारायण सरोज ने बताया कि दोनो आरोपितों के खिलाफ घायल के छोटे भाई रामबृक्ष की दी हुई तहरीर के आधार पर जानलेवा हमले का मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *