दबंगों ने घर में घुस के महिला से की मारपीट

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
दबंगों ने घर में घुस के महिला से की मारपीट
शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश
थाना क्षेत्र के खुटार के ग्राम रौतापुर कलां निवासी सरिता देवी के घर में घुसकर की मारपीट
सरिता देवी के द्वारा बताया गया कि प्रदीप कुमार सरनाम सिंह संदीप कुमार तुलसीराम निवासी ग्राम रौतापुर कला के निवासी है और बहुत ही दबंग किस्म के लोग हैं और इनसे जान का खतरा है. आए दिन धमकाते और डराते थे. आज मेरे साथ मेरी बहन के साथ परिवार के साथ घर में घुसकर मारपीट की. महिला व उसकी बहन बुरी तरह घायल हो गई. दबंगों ने जान से मारने का प्रयास भी किया लेकिन वह मुश्किल भाग कर अपनी जान बचाई. महिला का मोबाइल भी तोड़ दिया जिससे 112 नंबर पर कॉल ना कर सकी. आनन-फानन में थाना खुटार पहुंची महिला ने प्रार्थना पत्र दिया, पुलिस ने मेडिकल के लिए भेज दिया. समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार के तरफ से डॉक्टर संजीव कनौजिया के द्वारा कहा गया कि उक्त महिला सरिता देवी को एक्सरे हेतु जिला अस्पताल रेफर किया जाता है.
Comments