कोतवाली पुलिस ने मवेशी लदे ट्रक के साथ दो तश्करों को किया गिरफ्तार

पी पी एन न्यूज
28.02.2021
कोतवाली पुलिस ने मवेशी लदे ट्रक के साथ दो तश्करों को किया गिरफ्तार
(कमलेन्द्र सिंह)
खागा/फ़तेहपुर
फरार वाँछित अभियुक्तों व गौ तश्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीती रात कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित रैन बसेरा के पास से एक मवेशी लदे कन्टेनर के साथ दो मवेशी तश्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार कन्टेनर में लगभग एक दर्जन से अधिक भैंसे लदी थीं।
जिन्हें तश्करों द्वारा प्रयागराज से उन्नाव बूचड़खाने ले जाया जा रहा था। हलांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस गिरफ्तार तश्करों का नाम पता स्पष्ट नहीं कर पाई। पुलिस ने बरामद भैंसों को चौकीदारों के सुपुर्द किया है। जबकी लोगों के बीच पुलिस द्वारा भैंसों की सौदेबाजी की चर्चाएं भी रह रह कर उठती रहीं। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये कन्टेनर चालक व खलासी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
Comments