घुमंतू जनजातियों के सक्रिय गैंग का दो लाख रुपये के इनामी बदमाश अनिल एसटीएफ़ के साथ हुई मुठभेड़ मे ढेर

घुमंतू जनजातियों के सक्रिय गैंग का दो लाख रुपये के इनामी बदमाश अनिल एसटीएफ़ के साथ हुई मुठभेड़ मे ढेर

prakash prabhaw news

नोएडा

Report- Vikram Pandey

घुमंतू जनजातियों के सक्रिय गैंग का दो लाख रुपये के इनामी बदमाश अनिल एसटीएफ़ के साथ हुई मुठभेड़ मे ढेर

 

-हाइवे पर लूट डकैती के साथ दुष्कर्म के कई मामलों फरार चल रहा

-पलवल पर गाड़ी पंक्चर करके सवारियों से लूटपाट और नाबालिक लड़के के साथ दुष्कर्म किया 


यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट की आपराधिक घुमंतू जनजातियों के सक्रिय गैंग के दो लाख रुपये के इनाम बदमाश के साथ हुई मुठभेड़ के बाद गोली लगने से बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरो उसे मृत घोषित कर दिया गया । मारा गया बदमाश में उत्तर प्रदेश के हाइवे पर लूट डकैती के साथ दुष्कर्म के कई मामलों में मथुरा, अलीगढ़ और पलवल हरियाणा से वांछित था और अनिल पर दो लाख रुपये के ईनाम पुलिस घोषित किया हुआ था।

मुठभेड़ के बाद डॉक्टरो व्दारा मृत घोषित बदमाश, की पहचान अनिल उर्फ अमित उर्फ जूथरा पुत्र रमेश निवासी फरुखाबाद के रूप में हुई है, अनिल हाइवे पर लूट डकैती और दुष्कर्म करने वाले आपराधिक घुमंतू जनजातियों के सक्रिय गैंग था इस गैंग की गतिविधियो पर नज़र रखे एसटीएफ़ को मिले एक इनपुट के बाद मथुरा के नौझील क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी। अनिल ने बीते 20 जनवरी अपने साथियों के साथ केएमपी रोड, पलवल पर गाड़ी पंक्चर करके सवारियों से लूटपाट की और एक 14 वर्षीय बालक के साथ मिलकर दुष्कर्म किया। उसके बाद ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। 

अनिल हाइवे पर लूट डकैती के साथ दुष्कर्म के कई मामलों में मथुरा , अलीगढ़ और पलवल हरियाणा से वांछित था और अनिल पर दो लाख रुपये के ईनाम में  मथुरा से एक लाख, टप्पल अलीगढ़ पुलिस ने पचास हज़ार और पलवल हरियाणा पुलिस ने पचास हज़ार घोषित किया हुआ था। एसटीएफ नोएडा यूनिट लगातार सिविलांस के माध्यम से उसकी गतिविधयो को मोनिटर कर रहा था। रविवार की सुबह एक इनपुट के बाद कि घूमंतु बावरिया गिरोह के कुछ बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के फिराख में है।  

एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी की। आखिर, मथुरा के नौझील क्षेत्र के पास बदमाश से मुठभेड़ हो गई। बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे, लेकिन एसटीएफ़  ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें अनिल को गोली लगी और वह जख्मी होकर गिर पड़ा। उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया है। जहां डॉक्टरो उसे मृत घोषित कर दिया। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *