दो गौ वाँछित गौ कसों को कोतवाली पुलिस ने दबोचा

दो गौ वाँछित गौ कसों को कोतवाली पुलिस ने दबोचा
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
खागा/फतेहपुर
अपराध व आपराधिक वारदातों में कमी लाए जाने खासकर गौकसों के खिलाफ कानूनी शिकंजा कंसने के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली प्रभारी सन्तोष शर्मा ने उपनिरीक्षक ब्रजेश कुमार व अपने हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ गश्ती के दौरान कस्बे के जी टी रोड बस स्टॉप से दो फरार वाँछित गौ कसों अहमूल अहमद पुत्र सरवर अली व मोहम्मद तंजीम पुत्र मंसूर अली निवासीगण ग्राम पचीसा थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के पास से पुलिस टीम ने एक अदद चाकू व गंडासा भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये दोनो अभियुक्त पेशेवर गौ कस व तश्कर हैं।
जिनको पुलिस काफी सरगर्मी से तलाश रही थी।
जो की कोतवाली में दो दिन पूर्व गौ कसी के एक दर्ज किये गये मुकद्दमे में वांछित चल रहे थे।
अभियुक्त कहीं भागने की फिराक में बस स्टॉप में खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे।
लेकिन इससे पहले की वो पुलिस की गिरफ्त से दूर होते कोतवाली प्रभारी सन्तोष शर्मा ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों अभियुक्तों को मय आलाकत्ल गिरफ्तार कर दोनो के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
Comments