पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को दबोचा

बकेवर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को दबोचा, दो बाइक की बरामद
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
बकेवर/फतेहपुर
बाइक चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाए जाने के लिये फरार वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत बकेवर उपनिरीक्षक कैलाश नाथ व मलखान सिंह ने गस्ती के दौरान संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के जरारा गाँव के पास से बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों जगराम उर्फ जग्गा पुत्र रामपाल यादव निवासी ग्राम जरारा थाना बकेवर व विकास पुत्र लक्ष्मी प्रशाद उत्तम निवासी ग्राम कुचवारा मजरे मुसाफा थाना बकेवर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के पास से पुलिस टीम ने चोरी की दो बाइकें भी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार चोरों ने दोनों बाइकों को कानपुर नगर के नौबस्ता थाना क्षेत्र से चोरी की थी।
गिरफ्तार किये गये दोनो अभियुक्त बाइक चोर गिरोह के शातिर सदस्य हैं।
जिनको पुलिस काफी सरगर्मी से तलाश रही थी।
गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
Comments