तीन लुटेरे हुए गिरफ्तार
 
                                                            crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
कौशांबी
दो अवैध तमंचा व कारतूस के साथ तीन लुटेरे हुए गिरफ्तार
पइंसा पुलिस ने 15-15 हजार के तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार, दो अवैध तमंचा, कारतूस व 34 सौ नकदी भी बरामद
यूपी के कौशांबी में मोहब्बतपुर पइंसा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों पर पुलिस ने 15-15 हजार का इनाम घोषित किया था। इनमें से एक अपराधी अंतर्जनपदीय है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचा, कारतूस व लगभग 34 सौ रुपए नगदी बरामद हुआ।
इनके खिलाफ मोहब्बतपुर पइंसा थाना सहित प्रयागराज के धूमनगंज थाने में हत्या की कोशिश, लूट, गैंगस्टर एक्ट, धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने प्रेस वार्ता कर गिरफ्तार अपराधियों के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस को इनकी काफी दिनों से तलाश थी। यह क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments