टैक्सी चालक ने फांसी लगाकर दी जान

प्रकाश प्रभाव
टैक्सी चालक ने फांसी लगाकर दी जान
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ गांव में टैक्सी चालक ने शनिवार को फांसी लगाकर जान दे दी।पत्नी ने घर के कमरे में टीनशेड में लगे बांस में रूपट्टे के सहारे पति का शव लटकता देखा तो कोहराम मच गया।जिसके बाद परिजन आनन-फानन में चालक को फांसी के फंदे से उतारकर सीएचसी लेकर गये,जहां इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर ने ट्रैक्सी चालक को मृत घोषित कर दिया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज के मऊ गांव में राम कुमार उर्फ रामू(30वर्ष) पत्नी बिट्टन व मासूम बेटे अंश व बेटी मीठी के साथ रहता है,वो टैक्सी चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।पत्नी बिट्टन ने बताया पति राम कुमार ने शनिवार की देर शाम घर के कमरे की छत की टीनशेड में लगे बांस में रूपट्टे के सहारे फांसी लगा ली,घर के बाहर से अंदर जाने पर कमरे में पति का शव लटकता देखा तो वो चीख पड़ी,जिसके बाद परिजनो के मौके पर आने पर पति को मरणासन्न हालत में फांसी के फंदे से नीचे उतारने के बाद निजी वाहन से सीएचसी लेकर पहुंची,जहां इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर ने ट्रैक्सी चालक राम कुमार को मृत घोषित कर दिया ओर पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।
Comments