प्रधान पति और व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत की गोली मारकर की गयी हत्या, अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
लखनऊ
प्रधान पति और व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत की गोली मारकर की गयी हत्या, अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर से गोलियों की तड़तड़ाहट ने मोहनलालगंज को हिला कर रख दिया। लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में रविवार शाम को प्रधान पति और मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस अभी तक खली हाथ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज इलाके में रविवार शाम को प्रधान पति और मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुजीत अपने ईंट भट्टे पर जा रहे थे कि इसी दौरान भट्टे के गेट पर पहले से घात लगाकर खड़े बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। खुद को बचाने के लिए सुजीत ने सफारी गाड़ी तेजी से बढ़ाई और बचाव में बदमाशों पर फायरिंग की, लेकिन बदमाश बच गए।
गोली लगने से सुजीत कुमार पांडेय जमीन पर गिर पड़े। गोलियों की तड़तड़ाहट से आसपास मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। इस बीच बदमाश यह पुष्टि करने की सुजीत जीवित तो नहीं है, वहां दोबारा पहुंचे और उन्हें करीब से देख कर वापस लौट गए। स्थानीय लोगों ने बदमाशों पर पथराव कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान एक हमलावर का असलहा वहीं गिर गया। हालांकि स्थानीय लोग बदमाशों को पकड़ नहीं पाए। बाइक सवार बदमाश आसानी से भाग निकले।
वही सोमवार की सुबह सुजीत पांडे के अन्तिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। अन्तिम यात्रा में कैबिनेट मंत्री बृजेश पांठक, सासंद कौशल किशोर, यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी सहित सभी दलो के नेताओ ने मौके पर पहुंचकर परिजनो को सात्वना देने के साथ अन्तिम यात्रा में शामिल हुये। 18 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।
Comments