बेटे ने मां को मारी गोली फिर खुद को किया मौत के हवाले

PPN NEWS
गाजियाबाद।
रिपोर्ट, अरशद रज़ा
बेटे ने मां को मारी गोली फिर खुद को किया मौत के हवाले
गाजियाबाद के थाना कवि नगर इलाके के बम्हेटा गांव में अचानक उस वक्त भगदड़ मच गई । जब स्थानीय लोगों ने मां बेटे की गोली लगने से मौत की खबर सुनी ।
जैसे ही यह खबर लोगों ने सुनी तो आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए और आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच में जुट गई।
शुरुआती जांच में पता चला कि मां बेटे के झगड़े के दौरान पहले बेटे ने मां को गोली मारकर मौत के घाट उतारा। उसके बाद खुद ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार बम्हेटा गांव में रहने वाले 38 वर्षीय नरेंद्र का अपनी 75 वर्षीय मां से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और इसी दौरान नरेंद्र ने अपनी मां को गोली मार दी। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई ।
उसके बाद नरेंद्र ने खुद की भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आनन-फानन में इसकी सूचना नरेंद्र के भाई ने ही स्थानीय पुलिस को दी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मां बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कई पहलू पर जांच शुरू कर दी है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए दीपक अग्रवाल SP City ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी। कि बम्हेटा गांव में रहने वाले 38 वर्षीय नरेंद्र ने अपनी 75 वर्षीय मां को पहले गोली मारी ।
उसके बाद खुद ने भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल कई पहलुओं पर जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने बताया कि नरेंद्र नशे का आदी था और अक्सर उसका घर में झगड़ा होता रहता था। आज भी किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और उसने इस घटना को अंजाम दिया है।
Comments