पुलिसवाले ही उड़ा रहे है सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियाँ

पुलिसवाले ही उड़ा रहे है सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियाँ

Prakash prabhaw news

ब्यूरो रिपोर्ट प्रकाश प्रभाव

पुलिसवाले ही उड़ा रहे है सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियाँ

लॉकडाउन में लगी पाबंदियों पर ही सवाल, कैसे है ये पुलिस वाले

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले से एक थानेदार की विदाई की ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो लॉकडाउन में लगी पाबंदियों पर ही सवाल खड़े कर देती है।

यहां रिश्वत लेने के आरोप में हुई थानाध्यक्ष की विदाई के दौरान बिना मास्क के कई पुलिसकर्मी शामिल हुए. खुली जीप, बाइकों पर भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया. अब वीडियो सामने आने के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.  दरअसल, अंबेडकरनगर के टांडा से भारतीय जनता पार्टी की विधायक संजू देवी ने अवैध वसूली के आरोप में बसखारी के थानाध्यक्ष मनोज सिंह पर कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद मनोज सिंह का तबादला कर दिया गया और अब जैतपुर थाने पर बतौर SP तैनाती कर दी गई.  इस दौरान पुलिस वाहन 112 पर सवार होकर पुलिसकर्मी शामिल हुए, खुले में बिना हेल्मेट के बाइक पर सवार भी पुलिसकर्मी दिखे. इस विदाई के जश्न के दौरान ना तो किसी ने मास्क लगाया हुआ था और ना ही किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता दिख रहा था।

सिर्फ उस थाने की ही नहीं, बल्कि थाना क्षेत्र की अन्य सरकारी गाड़ियों को बुलाकर इस काफिले में शामिल किया गया. और एक बड़े जश्न के तौर पर मनोज सिंह को विदाई दी गई।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *