थानाध्यक्ष पिपरी के हत्थे चढ़ा गैंगस्टर एक्ट का अभियुक्त

थानाध्यक्ष पिपरी के हत्थे चढ़ा गैंगस्टर एक्ट का अभियुक्त

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

कौशाम्बी । 3 जुलाई 2020

रिपोटर-राहुल यादव पिपरी 


सीओ चायल के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष पिपरी अतुल कुमार सिंह के हत्थे चढ़ा गैंगस्टर एक्ट का अभियुक्त 

एसपी अभिनंदन सिंह के द्वारा चलाये जा रहे अपराध व अपराधी के विरुद्ध अभियान के तहत सीओ चायल डॉ कृष्ण गोपाल सिंह के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष पिपरी अतुल कुमार सिंह को मिली बड़ी सफल

मुखबिर की सूचना पर पिपरी पुलिस वांछित गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त को खेडुआ तिराहा से किया गिरफ्तार


पिपरी/कौशांबी

आज 3 जुलाई शुक्रवार को एसपी कौशांबी अभिनंदन सिंह के द्वारा चलाए जा रहे हैं अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत सीओ चायल डॉ कृष्ण गोपाल सिंह के कुशल निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक पिपरी अतुल कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में मुखबिर की सूचना पर गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त अबू हासिम उर्फ डंगर पुत्र जुबैर अहमद निवासी ग्राम लखनपुर थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज को पिपरी पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर गिरफ्तार किया गया.

बता दु की गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद थाना पिपरी में मुoअoसंo 465/2019धारा 2/3 उoप्रo गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। जो लगातार फरार चल रहा था।जिसकी गिरफ्तारी हेतु काफी प्रयास किये गए।

पिपरी पुलिस कई दिनों से गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त अबू की तलाश कर रही थी। सीओ चायल डॉ कृष्ण गोपाल सिंह के निर्देशन व थानाध्यक्ष पिपरी अतुल सिंह के पर्यवेक्षण में अभियुक्त को पकड़ने का जाल बिछाया। और आखिरकार इस जाल में अभियुक्त फंस गया।

थाना पिपरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इनामिया शातिर अभियुक्त अबू हासिम को खेदुआ तिराहा से गिरफ्तार कर लिया है । जिसे कार्रवाई कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया है।

गिरफ्तारी टीम में थे थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अवध राज यादव चौकी प्रभारी रावतपुर, हेडकांस्टेबल आंनद शंकर सिंहहे, डकांस्टेबल अनिल कुमार सिंह, कां 0 स्टेबल नवीन कुमार

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *