संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला सिपाही की पत्नी का शव,

Prakash Pra haw News
बहराइच
अबू शाहमा की रिपोर्ट
संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला सिपाही की पत्नी का शव
सिपाही व उसके माता-पिता पर लगा हत्या का आरोप एफ आई आर दर्ज।
बहराइच के कोतवाली मुर्तिहा में तैनात सिपाही की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है।
जिसके बाद आरक्षी समेत उनके माता-पिता पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों का आरोप है कि विवाहिता के ससुराली जन उसको दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।
साथ ही विवाहिता के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद भी आरक्षी के थाने में तैनात दूसरी महिला आरक्षी के साथ अवैध संबंध थे। जिसको लेकर उनकी बेटी की हत्या की गई है।
तहरीर प्राप्त होने के बाद पुलिस ने आरक्षी समेत माता पिता तीनों लोगों पर एफ आई आर दर्ज करके तीनों को हिरासत में ले लिया है। और आगे के विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि। महिला थाने में कौशल नामक एक सिपाही तैनात है जिसकी पत्नी ने सुसाइड किया है।
मेरी पत्नी का नाम पारुल उर्फ है। उन्होंने बताया कि उनके परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्त्या कर शव को लटका दिया गया है।
उनकी तहरीर पर दहेज हत्त्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और साथ में सिपाही को वह उसके माता पिता को हिरासत में ले लिया गया है।
उन्होंने बताया कि विवेचना जारी है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर नियामनुसार आगे की वैधानिक कारवाही की जाएगी।
उन्होंने बताया कि विवाहिता की परिजनों ने तहरीर में एक महिला आरक्षी का नाम भी लिखा है।
उसके ऊपर भी जांच जारी है। अगर उस संबंध में भी कोई तत्थ सामने आएंगे उसके अनुसार कारवाही की जाएगी।
Comments