मकान का छज्जा निकालने को लेकर हुए विवाद के बाद दबंगों ने एक युवक को मारी गोली

crime news, apradh samachar
PRAKASH PRABHAW
Noida
Report-Vikram Pandey
मकान का छज्जा निकालने को लेकर हुए विवाद के बाद दबंगों ने एक युवक को मारी गोली, तीन गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में स्थित बढ़पुरा गांव में मकान का छज्जा निकालने को लेकर हुए विवाद के बाद दबंगों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी जिसमें पैर में गोली लागने वह घायल हो गया उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
गोली लागने के बाद घायल कार में बैठे युवक का नाम सौरब भाटी का कहना है की मैं ऑफिस से घर खाना खाने के लिए आ रहा था नवीन मंडी के सामने दो बाइक आई उसी दौरान मेरे फोन पर किसी का फोन आ रहा था। मैं बाइक को रोक कर देखने लगा की फोन किसका है। तभी एक बाइक सावर लोगो ने मेरे पैरो पर गोली मार दी, इसके बाद वे फायरिंग करते हुए भाग खड़े हुए।
जब वे भाग रहे थे तब मैंने उनको पहचाना हमारे पड़ोस में रहने वाले लोग थे उनके साथ छज्जा निकालने को लेकर विवाद चल रहा है। रेवेन्यू का मामला था कल उसका डिसीजन आया था वे लोग दो बाइकों पर 5 लोग सवार थे।
सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पहुंच गए और घायल सौरभ भाटी को दादरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया भाई पुलिस के आला अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकियों की तलाश की जा रही है।
Comments