शिकायत करना पड़ा भारी, घर में घुसकर डंडो से पीटा

शिकायत करना पड़ा भारी, घर में घुसकर डंडो से पीटा

Prakash prabhaw news 


Report --- कमलेन्द्र सिंह


कोटेदार की शिकायत करना पड़ा भारी, घर में घुसकर डंडो से पीटा


Flash-  जांच अधिकारी के सामने  बताया था वास्तविक वजन


फतेहपुर। 

कोटेदार की शिकायत करना दलित महिला को भारी पड़ गयी। कोटेदार रात में घर में घुसकर डंडो से पिटाई कर दी।

महिला की बेटियों को भी पीटा। पीड़ित हसवा चौकी पंहुची तो पुलिस ने उसे धमका कर भगा दिया

थरियांव थाना क्षेत्र के सरांय स ईद खां (बिलंदा) में रूपा देवी पत्नी राजेंद्र के नाम सरकारी राशन की दुकान आवांटित है।

बुधवार को मोहल्ले की रहने वाली प्रीती राशन लेने गयी।

जिसमें 35 किलोग्राम गेंहू मिलना था। लेकिन कोटेदार पति राजेंद्र ने 30 किलो राशन देकर भगा दिया। कोटेदार के यहां से प्रीति अपने घर चली आई। कुछ समय बाद वहां जांच अधिकारी पंहुचे।

उक्त लड़की भी मौके पर मौजूद रही। ज्योति नें बताया कि कोटेदार ने पांच किलो राशन कम दिया है। जांच अधिकारी के जाने के बाद कोटेदार पति राजेंद्र अपने घर वालों के साथ घर पंहुचा और मारपीट शुरू कर दिया।

पीड़ित ने बताया कि धमकी दी कि कहीं शिकायत करेगी तो देख लूंगा। पीड़ित के पिता घर पर नही थे।

घर में तीन बहनें व उसकी मां रहती है। डर के कारण आधी रात तक पीड़ित छत पर छिपे रहे। सुबह चौकी हसवा पंहुचने पर भगा दिया ।

पीड़ित का आरोप है कि कोटेदार ने पुलिस को पैसा दिया है। 

पहले भी प्रीती ने कम राशन को लेकर कोटेदार को टोंका था जिस पर कोटेदार भड़क गया था।

उसने कहा कि राशन लेना हो तो लो नही भाग जाओ। बुधवार को जांच अधिकारी के मामला खुलने पर विवाद बढ गया।

जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी सिंह ने बताया कि मामला अभी संज्ञान में नही है।

यदि ऎसा हुआ है तो पीडि़त थाने में एफ आई आर दर्ज कराए। इसके बाद कोटा निलंबित कर दिया जाएगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *