शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ हुई 2 एफआईआर

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ हुई 2 एफआईआर

praksah prabhaw news

लखनऊ :

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ हुई 2 एफआईआर

उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी मुसीबत में फंसते नज़र आ रहे है। जांच एजेंसी सीबीआई ने यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड और यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा वक्फ संपत्तियों की अवैध तरीके से खरीद व बिक्री के मामले में रिजवी के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की हैं। प्रयागराज और कानपुर में जमीनों की खरीद-फरोख्त के मामले में सीबीआई ने दर्ज की वसीम रिजवी पर एफआईआर। प्रयागराज कोतवाली में 8 अगस्त 2016 को दर्ज हुई थी वक्फ़ की संपत्ति बेचने पर एफ़आईआर और हजरतगंज में 27 मार्च 2017 को दर्ज हुई थी वसीम रिजवी पर कानपुर की वक्फ संपत्ति ट्रांसफर करने पर एफआईआर।  इन्ही लखनऊ और प्रयागराज में दर्ज कराई गई f.i.r. को सीबीआई ने आधार बनाकर 2 एफआईआर दर्ज की है।  


https://twitter.com/ANINewsUP/status/1329604215610564608?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1329604215610564608%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fstates%2Fup-uk%2Fcbi-registers-two-firs-against-former-up-shia-waqf-board-chairman-wasim-rizv-1645696

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक,  दोनों एफआईआर में शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के अलावा लाभ पाने वाले नरेश कृष्ण सोमानी, विजय कृष्ण सोमानी, वक्फ बोर्ड के प्रशासनिक अधिकारी गुलाम सैयद रिजवी और निरीक्षक बाकर रजा को आरोपी बनाया गया है। सीबीआई ने प्रयागराज और लखनऊ में दर्ज एफआईआर के बाद ये कार्रवाई की है

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *