शातिर लुटेरों के गैंग का हुआ भंडाफोड़

प्रकाश प्रभाव
रायबरेली
शातिर लुटेरों के गैंग का हुआ भंडाफोड़
अभिषेक बाजपेयी की रिपोर्ट
रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने शातिर लुटेरों के गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 5 लुटेरों को नगदी, असलहे व गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपी शातिर लुटेरे बताये जा रहे है। और इन्होंने रायबरेली जिले में दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में लूट की वारदात को अंजाम दे चुके है। वही अभी भी इनका एक साथी पुलिस की गिरफ्त से दूर बताया जा रहा है।
दरअसल पुलिस की गिरफ्त में खड़े इन युवको पर लूट की घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है और ये सभी प्रतापगढ़ जिले व रायबरेली जिले के रहने वाले बताये जा रहे है । खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने बताया कि इन लोगो ने सलोन कोतवाली क्षेत्र व डीह थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई लूट की वारदात को अंजाम दिया था। मुखबिर व सर्विलांश टीम की मदद से इनको सलोन कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया है।वही इनके गैंग का एक साथी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर बताया जा रहा है। जिसे जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पुलिस भेजने का काम करेगी।
Comments