शराबी पिता ने अपनी ही नाबालिग पुत्री को बनाया हवश का शिकार

PPN NEWS
शराबी पिता ने अपनी ही नाबालिग पुत्री को बनाया हवश का शिकार
खागा/फतेहपुर
रिपोर्ट, कमलेन्द्र
कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव मे एक कलयुगी शराबी पिता ने रिश्तों को कलंकित करते हुए घर के अन्य सदस्यों की गैरमौजूदगी का नाजायज फायदा उठाते हुए शराब के नशे में अपनी ही नाबालिग नौ वर्षीय पुत्री को अपनी हवश का शिकार बना डाला। वहसी दरिन्दे ने इस दौरान पीड़िता के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी।
और पुत्री को खून से लथपथ अवस्था मे घटनास्थल पर ही छोड़कर मौके से फरार हो गया।
घटना के वक्त घर के अन्य सदस्य खेतों की ओर गये हुए थे।
जहां से लौटने पर बच्ची को खून से लथपथ बच्ची को बदहवाश अवस्था मे घर के अन्दर पड़ी हुई देखकर सन्न रह गये।
पीड़िता बच्ची ने जब उसे आप बीती सुनाई तो वह सन्न रह गये।
दादा के साथ पुलिस के पास पहुँची पीड़िता बच्ची ने अपने ही शराबी पिता पर दुष्कर्म कर घायलावस्था में घर के अन्दर फेंक कर फरार होने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने पीड़िता के दादा की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर आरोपित कलयुगी पिता नरेन्द्र सिंह पुत्र छोटे लाल पटेल निवासी ग्राम औसानपुर कूरा के खिलाफ नाबालिग से बलात्कार का मामला दर्ज कर घटना को लेकर सक्रियता बरतते हुए आरोपित को आनन फानन दबिश देकर त्रिलोचनपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जबकी पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया।
मामले के बावत कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपित पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।
इसी क्रम में जाफरगंज एस आई हरिवंश सिंह ने गस्ती के दौरान मुखबिर की सूचना पर बलात्कर के एक फरार आरोपित प्रदीप पुत्र अमित निवासी कोरवल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया ब्यक्ति स्थानीय थाने में नाबालिग से बलात्कर के एक मामले में वाँछित चल रहा था।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर जेल भेज दिया।
Comments