इंटर स्टेट वाहन चोर गिरोह गुलफाम का सदस्य शाहरुख उर्फ चना पुलिस मुठभेड़ में घायल

crime news, apradh samachar
Prakash Prabhaw News
नोएडा
इंटर स्टेट वाहन चोर गिरोह गुलफाम का सदस्य शाहरुख उर्फ चना पुलिस मुठभेड़ में घायल, उसका साथी पम्मी उर्फ परमजीत पुलिस को चकमा दे कर फरार
नोएडा के बेहद पॉश इलाके सेक्टर 21/25 में कोतवाली 24 पुलिस और बदमाशों के बीच में हुई मुठभेड़ हुई में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, वही दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया। पुलिस फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए सभी बॉर्डर्स पर नाकाबंदी कर चेकिंग कर रही है। घायल बदमाश कि पहचान इंटर स्टेट वाहन चोर गिरोह गुलफाम के सदस्य शाहरुख उर्फ चना के रुप में हुई है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है।
पुलिस की गिरफ्त में अस्पताल ले जाते समय रोता बिलखता हुआ यह बदमाश शाहरुख उर्फ चना है। शाहरुख ऑनलाइन डिमांड पर नेपाल सहित अन्य राज्यों में कारें बेचने वाले इंटर स्टेट वाहन चोर गिरोह का एक्टिव सदस्य है। कोतवाली 24 पुलिस ने पिछले महीने गैंग के सरगना गुलफाम उर्फ कटोरासमेत हारुन सैफी, साजिद, युसूफ और अमित कुमार को गिरफ्तार किया था। शाहरुख उर्फ चना फरार चल रहा था। पुलिस को इनपुट मिला था कि शाहरुख उर्फ चना देर रात अपने साथी पम्मी उर्फ परमजीत के साथ नोएडा के पॉश इलाके सेक्टर 21/25 में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने इन बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। अपने को घिरा हुआ देख कर पुलिस पार्टी के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई मैं शाहरुख पुलिस की गोली से जख्मी हो गया तो वही दूसरा साथी बदमाश पम्मी सफेद रंग की कार मौके का फायदा उठाकर पुलिस की घेराबंदी से फरार हो गया।
एडीसीपी ने बताया कि फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए सभी बॉर्डर्स पर नाकाबंदी कर चेकिंग कर रही है। इस बारे में दिल्ली पुलिस को भी सूचित किया गया है. शाहरुख उर्फ चना पर दिल्ली और एनसीआर में दर्जनों मुकदमे दर्ज है। घायल बदमाश को इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है। उसके कब्जे से तमंचा खोखा और जिंदा कारतूस और एक पैशन प्रो मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद की गयी है। बदमाश के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
Comments