स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी के घर हुई लूट, लाखो की नकदी समेत ले उडे़ ज़ेवर

स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी के घर  हुई लूट, लाखो की नकदी समेत ले उडे़ ज़ेवर

स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी के घर  हुई लूट, लाखो की नकदी समेत ले उडे़ ज़ेवर


जहां एक तरफ पूरा देश और प्रदेश कोरोनावायरस को लेकर परेशान है।

तो वहीं राजधानी लखनऊ में चोरों और डकैतों का हौसला बुलंद होता नजर आ रहा है।

लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारी आशीष सिंह के घर पर डकैतों ने धावा बोल दिया।

 आशीष सिंह मड़ियांव थाना क्षेत्र के शंकरपुर कॉलोनी में रहते हैं।

जहां आज डकैतों ने बच्चों को बंधक बनाकर उनके घर में डकैती डाली है।

पीड़ित के आशीष सिंह के कथन अनुसार डकैत लगभग 40 लाख के नगदी व जेवर लेकर फरार हुए।

साथ ही साथ डकैत लगे हुए सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी लेकर चलते बने।

 इस तरह से डकैती और अपराधिक घटनाओं का होना योगी सरकार को चुनौती देना होगा।

अब देखने वाली बात यह होगी कि इस घटना पर पुलिस विभाग क्या कार्यवाही करती है।

लेकिन साथ ही साथ एक  सोचने वाली बात यह भी है कि एक स्वास्थ्य विभाग में कार्य करने वाले कर्मचारी के घर में 40 रुपए की नकदी व जेवर वह भी इस लाक डाउन में कैसे पड़े हुए थे?

लगभग 40 लाख रुपए किस वजह से उन्होंने अपने घर में रखे थे।

 इस बात का भी जवाब पीड़ित आशीष सिंह से लेना चाहिए।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *