संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमिका के घर पर लगाई फांसी, मौत

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 03-06-2021
रिपोर्ट मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमिका के घर पर लगाई फांसी, मौत
कोखराज के भदवा गांव में हुई घटना, परिजनों में मचा कोहराम
कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के भदवा गांव में बृहस्पतिवार को एक युवक का प्रेमिका के घर में फांसी पर लटकता हुआ शव बरामद किया गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार भदवा गांव निवासी जोगेश्वर प्रसाद मेहनत मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है, जोगेश्वर के 22 वर्षीय बेटे महेश सरोज का कई साल से पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बृहस्पतिवार शाम 5:00 बजे महेश की प्रेमिका के घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकती हुयी लाश बरामद हुई।
सूचना मिलते ही टेढ़ी मोड़ चौकी इंचार्ज राकेश कुमार शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे, मौके पर प्रेमिका के घर वाले नहीं मिले जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने पंचनामा भर कर लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक के पिता जोगेश्वर प्रसाद ने बेटे के आत्महत्या करने की तहरीर दी है चौकी इंचार्ज शर्मा का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग का है मृतक के पिता ने आत्महत्या की तहरीर दी है।
Comments