संदिग्ध परिस्थिति में तीन दिन बाद नदी में उतराता हुआ मिला शव

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 02/08/21
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
संदिग्ध परिस्थिति में तीन दिन बाद नदी में उतराता हुआ मिला शव
कौशाम्बी। कोखराज थानांतर्गत ग्राम सिकंदर पुर बजहा निवासी ज्ञानबाबू (50) पुत्र समर बहादुर यादव तीन दिन पहले गायब हो गया था। आज ज्ञानबाबू का शव सन्दिग्ध परिस्थिति में चरवा थानांतर्गत ग्राम अड़हरा के बगल से गई ससुरखदेरी नदी में उतराती हुई मिली है।
जानकारी के मुताबिक आपको बताते चले कि ग्राम सिकंदर पुर बजहा निवासी ज्ञानबाबू पुत्र समरबहादुर (50) लगभग अपनी घोड़ी को लेकर सेलरहा गांव गए थे। घोड़ी तो उसी दिन घर आ गई थी परंतु ज्ञानबाबू घर नही लौटा।
तीन दिन बाद आज ज्ञानबाबू यादव का शव अड़हरा स्थित ससुरखदेरी नदी में उतराती हुई मिली है।
बड़ी मशक्कत में गांव वालों के सहयोग से पुलिस शव को बाहर निकाला है। मौके पर चरवा थाना और करारी थाना के पुलिस मौजूद रही। पुलिस आवश्यक लिखापढ़ी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।
Comments