सौतेली माँ सहित तीन अन्य पर पिता की गर्दन काटने का आरोप

crime news, apradh samachar

prakash prabhaw news

सौतेली माँ सहित तीन अन्य पर पिता की गर्दन काटने का आरोप

शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह

बण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामपट्टी निवासी रामवीर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मेरी सौतेली मां रूपा देवी अपने मायके रामदेवरी थाना बंडा में गई थी । आज उन्होंने मेरे पिता बालिस्टर को दिनांक 12.06 2020 समय शाम करीब 7:00 बजे अपने मायके रामदेवरी बुलाया पिता बालिस्टर  वहां गए तभी सौतेली मां रूपा देवी व उनके भाई सालिकराम, रूपा देवी के पिता सीधेलाल व एक अन्य नाम अज्ञात निवासी ग्राम रामदेवरी थाना बंडा ने गालियां देते हुए जान से मारने की नियत से चाकुओं से हमला कर दिया जिससे प्रार्थी के पिता बालिस्टर की गर्दन कट गई ।

उक्त लोगों ने कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी दी। पिता ने बंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुझे सारी घटना बताई । पिता गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल बंडा में हैं । डॉक्टर ने बताया कि? युवक की हालत गंभीर होने के चलते युवक को रेफर किया जा रहा है।

इस संबंध में कार्यवाहक थाना इंचार्ज संतोष सिंह ने बताया कि मामले के सम्बंध में तहरीर आई है  । युवक का मेडिकल कराया जा रहा है । जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।



Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *