सांसद के सहयोग से दबंगो की मंशा हुई बेअसर,*सांसद ने किया निर्धन और निर्बल का सहयोग

सांसद के सहयोग से  दबंगो की मंशा हुई बेअसर,*सांसद ने किया निर्धन और निर्बल का सहयोग

PPN NEWS

प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा


01/08/2020


सांसद के सहयोग से दबंगो की मंशा हुई बेअसर,*सांसद ने किया निर्धन और निर्बल का सहयोग


प्रतापगढ़,पट्टी तहसील के दियावा ग्राम निवासी मनोज गुप्ता और उसके बड़े भाई को अल्पसंख्यक समुदाय के पिता-पुत्र द्वारा बलपूर्वक हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर किए जाने का मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के मुताबिक दियावा गांव का निवासी मनोज गुप्ता का परिवार आर्थिक रूप से बहुत निर्धन है और उसके पड़ोस में रहने वाला अल्पसंख्यक परिवार दबंग किस्म है। बीते कुछ दिनों से दोनों परिवार के बीच ज़मीन को लेकर विवाद चल रहा  था जिस पर दबंग अल्पसंख्यक परिवार द्वारा किए जा रहे मनमाने रवैये से प्रताड़ित होकर मनोज ने अल्पसंख्यक परिवार के मुखिया से बहस हो गई ये बात अल्पसंख्यक परिवार को नागवार गुजरी और दबंग परिवार के पिता पुत्र ने बीते शनिवार की रात लाठी डंडों से अपने खेत मे सो रहे मनोज पर अचानक हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया।

मनोज गुप्ता किसी तरह अपनी जान बचाकर घायल अवस्था मे घर पंहुचा तो परिजन उसकी हालत देखरे अवाक रह गए उसके प्राथमिक उपचार के पश्चात सम्बन्धित थाने की उसके बड़े भाई ने रिपोर्ट दर्ज करानी चाही तो प्रशासन मुहर्रम पर्व व दो सम्प्रदाय के बीच हुए विवाद को दबाने के लिए आपसी समझौता करने का जोर देने लगी पर मामला पुलिस तक जाने पर दबंग परिवार अपने संख्या बल और बाहुबल से पीड़ित मनोज के बड़े भाई पर भी अचानक हमला कर दिया इस घटना में उसे भी गम्भीर चोटे आई।

दियावा गांव में घटित हुए मामले की सूचना जब संगम यूथ फाउण्डेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को मिली तो पीड़ित परिवार को प्रशासनिक सहयोग दिलाने के लिए  वो पीड़ित परिवार से उनके घर जाकर मिले इसके बाद वो पीड़ित परिवार व स्थानीय ग्रामवासियों के साथ थाने में जाकर उक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज किए जाने में हो रही देरी पर रोष व्यक्त किया और पूरी घटना की सूचना प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता को दी गौरतलब है कि लोकेश गुप्ता विश्वनाथगंज सांसद प्रतिनिधि है। लोकेश गुप्ता ने थाने में उच्च अधिकारियों से पूरी घटना में उचित निष्पक्ष कार्यवाही की मांग करते हुए दबंग अल्पसंख्यक परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर भोलेनाथ सोनी, उमेश मोदनवाल, अंशू पाण्डेय, ज्ञानप्रकाश मौर्य और शुभम जायसवाल लोकेश गुप्ता के साथ पीड़ित परिवार के पक्ष से थाने में मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *