रिक्शा चालक के घर हुई चोरी
- Posted By: Alopi Shankar
- क्राइम
- Updated: 10 November, 2020 21:07
- 1269

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्टर - राजीव आनंद
रिक्शा चालक के घर हुई चोरी
प्रयागराज। करेली क्षेत्र में भुक्तभोगी इरफान के यहां बीती रात अज्ञात व्यक्तियों ने ताला तोड़कर जेवर, नगदी सहित कीमती सामान को उठा ले गए।
करेली के रहने वाले इरफान ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। करेली में ही उनके दो मकान हैं। कुछ दिन पहले उनके पिताजी का इंतकाल हो गया था, जिस कारण से वह अपने पुराने मकान में चले गए थे। तथा नए मकान में ताला बंद था। बंद ताला देखकर चोर छत के रास्ते मकान में घुसकर 15 हजार नगदी सहित जेवर एवं अन्य कीमती सामान भी उठा ले गए। इस घटना की जानकारी होने पर इरफान ने तत्काल करेली पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मुकदमा लिखे जाने तक इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
Comments