शादी शुदा युवती को दोस्त के घर मे ले किया बलात्कार,

- crime news,apradh samachar
PPN NEWS
शादी शुदा युवती को दोस्त के घर मे ले जाकर किया बलात्कार, पुलिस ने नहीं लिखी एफ आई आर, पीड़िता ने एस पी से लगाई न्याय की गुहार
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
फ़तेहपुर।
जाफर गंज थाना क्षेत्र के गढ़ी गाँव निवासी एक शादी शुदा लगभग 20 वर्षीय युवती जो कि पति की गैर मौजूदगी में अपने मायके में रह रही थी। बीती तीन मार्च को शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र के कटरा अब्दुलगनी निवासी आरोपित सारिक पुत्र सिराजुद्दीन बहला फुसलाकर भगा ले गया। आरोपित ने युवती को कोतवाली क्षेत्र के ही लाला बाजार मुहल्ले निवासी अपने एक रिश्तेदार के घर मे ले जाकर युवती के साथ जबरन बलात्कार किया।
किसी तरह वहशी दरिन्दे के चंगुल से छूटकर घर पहुँची युवती ने जब स्वजनों को आप बीती सुनाई तो स्वजन दंग रह गये।
पिता के साथ कोतवाली पहुँची पीड़िता ने पुलिस को आरोपित के खिलाफ लिखित शिकायती पत्र देते हुए मुकद्दमा दर्ज करने की मांग की।
लेकिन पुलिस ने बजाय आरोपित के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करने के पीड़िता को टरकाऊ जवाब देकर भगा दिया।
मंगलवार को पीड़िता अपने पिता के साथ न्याय की गुहार लेकर पुलिस कप्तान से मिल आप बीती सुनाई।
पुलिस कप्तान सतपाल अंतिल ने कोतवाली पुलिस को तत्काल आरोपित के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करने के आदेश दिये।
इसके बावजूद भी कोतवाली पुलिस मुकद्दमा दर्ज करने में आना कानी करती रही।
पुलिसिया कार्यशैली से छुब्ध होकर पीड़िता स्वजनों के साथ कोतवाली परिसर में ही धरने पर बैठ गई।
जिसे पहले तो पुलिस ने धमकाकर भगाने का प्रयास किया। लेकिन पीड़िता अपनी जिद पर अड़ी रही।
नतीजतन पुलिस ने देर रात पीड़िता की दी हुई तहरीर के आधार पर आरोपित सारिक पुत्र सिराजुद्दीन निवासी कटरा अब्दुलगनी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी।
मामले के बावत कोतवाली प्रभारी सतेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने धरने की बात से स्पष्ट इंकार करते हुए कहा कि पीड़िता की दी हुई तहरीर के आधार पर आरोपित सारिक पुत्र सिराजुद्दीन के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
Comments