साधन के इंतजार में सिविल लाइन पर खड़ी विधवा को उठाकर किया दुष्कर्म

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रायबरेली।
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
साधन के इंतजार में सिविल लाइन पर खड़ी विधवा को उठाकर किया दुष्कर्म
जहां एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री महिलाओं की सुरक्षा के लिए बड़े-बड़े दावे करते हैं, वही उनके यह सब दावे फेल होते हुए दिखाई दे रहे हैं।
एक ऐसा ही मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन चौराहे पर का है जहां जहां खड़ी विधवा औरत को उठाकर देर रात दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात सामने आई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना को क्षेत्र से बाहर बता कर पीड़िता को हद होकर थाने भेज दिया है ।जहां तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार महिला सरीली थाना क्षेत्र के 2 गांव की रहने वाली है जो बुधवार को अपने ननिहाल पूरे तुमंदार बर्थडे पार्टी में आई थी।
आपको बताते चलें विधवा महिला को वापस लौटते समय देर होने के कारण उसने सिविल लाइन चौराहे पर रुक कर छात्रावास में रह रहे अपने करीबी वीरेंद्र को घर छोड़ने के लिए बुलाया लेकिन लखनऊ में होने के कारण वीरेंद्र तत्काल मौके पर नहीं पहुंच सका और उसने अपने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
इसी बीच वीरेंद्र जब फोन पर संपर्क करने की कोशिश की तो ना तो मोहित ने स्वयं और ना ही महिला को फोन पर बात करने की इजाजत दी काफी देर बाद आरोपी ने महिलाओं को लाकर उसी स्थान सिविल लाइन चौराहे पुल के नीचे छोड़ दिया जहां से वह उस विधवा महिला को लेकर गया था506 के तहत अपराध संख्या 486 दर्ज किया।
अगर हम भदोखर थाना अध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय की बात करें तो उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है उधर घटना के बाद से आरोपी फरार है और मन का रोड स्थित छात्रावास में भी दहशत का माहौल है। पता चला है कि छात्रावास में आए दिन बीयर पार्टी होती है और घटना के समय भी आरोपी छात्र नशे की हालत में पाए जाते हैं।
उल्लेखनीय है कि पीड़ित महिला के पति का 7 वर्ष पूर्व ब्लड कैंसर से देहांत हो चुका था और वर्तमान में उसके 3 बच्चे भी हैं। घटना से पहले व भदोखर थाना क्षेत्र स्थित दरियापुर अपने मायके जा रही थी तभी दुष्कर्म का शिकार हो गई।
Comments