रंगबाज बाबा ने बुजुर्ग महिला से की शादी फिर दिया धोखा

PPN NEWS
रंगबाज बाबा ने बुजुर्ग महिला से की शादी फिर दिया धोखा
शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह
निगोही निवासी एक महिला करीब डेढ़ वर्ष पूर्व अपनी रिश्तेदारी में गई थी वहां रामशरण नाम का बाबा मिला।
बाबा बहला-फुसलाकर वृद्ध महिला को अपने साथ ले गया और उससे शादी की शादी करने के बाद वृद्ध महिला का 1 पुत्र भी है उसे भी अपने साथ ले गया महिला पर दबाव बनाया कहां किया कर अपना मकान बेचकर नहीं दोगी तो तुम्हारे बेटे को जान से मार देंगे।
महिला ने दबाव में आकर अपना मकान बेच दिया ।मकान 6.30 लाख रुपया बिका था ।सब रुपया रंगबाज बाबा को दे दिया और दर बदर की ठोकरें खाने को छोड़ दिया ।महिला ने तिलहर थाने में दी तहरीर न्याय की लगाई गुहार।
Comments