राजधानी में मौत का स्टोरेज

PPN NEWS
राजधानी में मौत का स्टोरेज
सूबे की राजधानी लखनऊ में हाईटेक व्यवस्थाओ के दावे करने वाले जिला प्रशासन की नाक के नीचे मानकों को धता बताकर बेधड़क तरीक़े से चल रहे अवैध कोल्ड स्टोरेज में अचानक तेज धमाका से हड़कंप मच गया. जानकारी अनुसार अमोनिया गैस के रिसाव के बाद हुए धमाके की तीव्रता की जद में कोल्डस्टोरेज भरभरा का जमीदोंज हो गया. इस हादसे में दो मजदूरों की जान चली गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकलकर्मियो ने रेस्क्यू कर लोगो को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. आपको बता दे यह घटना इटौंजा थानाक्षेत्र के गोराही माल रोड स्थित बिंदेश्वरी कोल्ड स्टोरेज की है. भयावह हादसें ने मलबे में समेटकर दो मजदूरों की जिंदगी निगल डाली तो वही दो की हालत नाजुक बताई जा रही है.
जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते ठेकेदार मानकों के विपरीत कोल्डस्टोरेज चलाकर बेख़ौफ़ हो चुके है. जिले के जिम्मेदारों के लापरवाह रवैये की बदौलत शनिवार रात इटौंजा थानाक्षेत्र में स्थित बिंदेश्वरी कोल्डस्टोरेज मौत का स्टोरेज बन गया. दरअसल अमोनिया गैस का रिसाव होने से कोल्डस्टोरेज में तेज धमाका हो गया जिससे वह भरभराकर जमीदोंज हो गया. देखते ही देखते मंजर भयावह बन गया. हादसे में सीतापुर निवासी मिश्री लाल और धर्मेंद्र की जान चली गई वहीं दो अन्य मजदूरों की हालत गम्भीर बनी हुई है. हादसें के वक़्त कोल्डस्टोरेज में करीब दो दर्जन से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे. जिन्हें पुलिस और फायरब्रिगेड कर्मियों की मदद से रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला गया. लापरवाही से चल रहे कोल्डस्टोरेज में अमोनिया गैस के रिसाव से ब्लास्ट हो गया. और देखते ही देखते भीषण हादसा घटित हो गया. हादसे में जिम्मेदारों को बचाने के लिए आनन फानन में एफआईआर लिखी जा रही है. उधर हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक अविनाश त्रिवेदी , एसडीएम बीकेटी नवीन चंद्र सहित जिले के आलाधिकारी मौके पर आ गए .आपातकालीन स्थिति को देखते हुए तत्काल मदद हेतु एम्बुलेंस को तैनात कर दिया गया. मेडिकल टीम का नेतृत्व जिले के सीएमओ डॉ संजय भटनागर कर रहे है.
Comments