पूर्व सांसद अतीक अहमद का बंदूक लाइसेंस निरस्त
- Posted By: Alopi Shankar
- क्राइम
- Updated: 8 November, 2020 20:03
- 1998

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्ट - धीरज शर्मा
पूर्व सांसद अतीक अहमद का बंदूक लाइसेंस निरस्त
प्रयागराज। पूर्व सांसद अतीक अहमद पर दिन पर दिन प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है और उनकी मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। उनकी समस्त बेनामी संपत्तियों के साथ-साथ उनके नाम पर जारी दोनाली बंदूक का शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।
जिलाधिकारी भानुचंद गोस्वामी ने अतीक अहमद के नाम पर जारी दोनाली बंदूक के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कर दिया है और इसके साथ-साथ उसे जमा कराने एवं शस्त्र लाइसेंस पर जारी सभी कारतूस भी जमा कराने के निर्देश दिए हैं।
पूर्व सांसद के अपराध में लिप्त होने एवं आपराधिक प्रवृत्ति के कारण जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है। इनके नाम से प्रयागराज जिले के कई थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिसकी वजह से यह कार्यवाही चल रही है ।
Comments