पुलिस मुठभेड़ के दौरान सीरियल रेपिस्ट और 25 हज़ार के इनामी बदमाश हरिशंकर गिरफ्तार

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
ग्रेटर नोएडा
Report, Vikram Papndey
पुलिस मुठभेड़ के दौरान सीरियल रेपिस्ट और 25 हज़ार के इनामी बदमाश हरिशंकर गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा की थाना सूरजपुर पुलिस ने देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान सीरियल रेपिस्ट और 25 हज़ार के इनामी बदमाश हरिशंकर पुत्र रामप्रकाश को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पास के आफ़िस पीछे जैतपुर गोलचक्कर के पास गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
पुलिस की गिरफ्त में जिस आरोपी को थाना सुरजपुर इलाज के लिए ले जा रही है सीरियल रेपिस्ट और 25 हज़ार के इनामी बदमाश हरिशंकर है। डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने बताया कि 25 फरवरी थाना सूरजपुर में रेप की सूचना मिली थी, पुलिस जब मामले की तफतीश शुरू की गई यह बात सामने आई कि इस घटना के पीछे एक सीरियल रेपिस्ट है हरिशंकर है। हरिशंकर ने 2019 में भी प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया था। इसका घटना करने का तरीका था कि वह किसी भी सुनसान सड़क पर अकेली जाती हुई महिला को झाड़ियों में खींच कर उसके साथ दुष्कर्म करता था। सूरजपुर में हुई रेप कि वारदात बहुत एकरूपता थी। हरिशंकर सीरियल रेपिस्ट होने के साथ लूट कि वारदाताओ में भी वांटेड था पुलिस ने उस पर 25 हज़ार के इनामी घोषित किया गया था।
डीसीपी महिला सुरक्षा वृन्दा शुक्ला ने बताया इसी साल फरवरी में हरिशंकर जमानत मिली थी, उसके बाद उसने चार घटनाएं कुछ ही दिनों के अंदर कर दी थी। पुलिस ने बड़ी तत्परता से कार्रवाई करते हुए और टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई । इस दौरान एक टीम आरोपी के जनपद हमीरपुर भी गई।
इसी दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी शहर छोड़ कर भागने के फिराक में है पुलिस टीमों ने जैतपुर गोलचक्कर के पास ग्रेटर नोएडा अथारिटी के पीछे सर्विस रोड पर उसे घेर लिया। अपने आप को घिरा देखकर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली हरिशंकर के पैर में लगी है। और घायल हो कर गिर गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने अवैध तमंचा कारतूस बरामद किया है।
Comments