पुलिस ने 575 लीटर अवैध कच्ची शराब व 6 कुंतल लहन के साथ दो दर्जन अभियुक्तों को दबोचा

crime news, apradh samachar
Prakash Prabhaw News
पुलिस ने 575 लीटर अवैध कच्ची शराब व 6 कुंतल लहन के साथ दो दर्जन अभियुक्तों को दबोचा
(कमलेन्द्र सिंह)
फतेहपुर।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशानिर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में अवैध शराब निष्कर्षण व बिक्री करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत जिले की सभी थानों की पुलिस ने 24 अभियुक्तों को अवैध अपमिश्रित शराब बनाते समय रँगे हाँथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने मौके से उपकरण व भट्ठी के अलावा लगभग575 लीटर अवैध शराब व छः कुंतल लहन भी बरामद किया है।
बरामद की गईं भठ्ठियों समेत शराब व लहन को पुलिस ने मौके से नष्ट करते हुए उपकरणों को जब्त कर लिया।
गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
Comments