पत्नी पर किया पति ने हमला, गोद मे रहे मासूम की मौत

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी । 13/03/2021
रिपोर्टर- राहुल यादव पिपरी
पत्नी पर किया पति ने हमला, गोद मे रहे मासूम की मौत
मासूम की मौत के जिम्मेदार आरोपी पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कौशाम्बी चरवा थाना क्षेत्र में पत्नी से झगड़े के बाद एक पति ने लाठियों से पत्नी को पीटना शुरू कर दिया लेकिन पत्नी के गोद में रहे दुधमुहे मासूम को लाठी लग गयी जिससे दुधमुंहे मासूम की मौत हो गई है. पुलिस ने मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है . पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना बीती रात की है.
घटनाक्रम के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के अरई सुमेरपुर गाँव के मजरा नट का डेरा निवासी रईस आलम पुत्र एहसान और उसके पत्नी के बीच आए दिन लड़ाई झगड़ा होता है. गुरुवार की रात फिर रईस आलम का पत्नी से विवाद शुरू हो गया. उसने अपनी पत्नी नीदा से बीती रात विवाद होने पर युवक ने लाठी उठा ली और पत्नी पर लाठियों से हमला शुरू कर दिया .लाठी का प्रहार लगते ही पत्नी नीदा की गोद में 2 महीने के नवजात दुधमुहे बच्चे को गंभीर चोट लग गई. बच्चे को चोट लगने पर उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन इलाज के दौरान शुक्रवार की भोर में दुधमुहे बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत पर घर में मातम छा गया और मां बेहोश हो गई सुबह होने पर ग्रामीणो को मौत की जानकारी हुई .
दुधमुहे बच्चे की मौत की जानकारी बच्चे के ननिहाल भेजी गई जिस पर सराय अकिल थाना क्षेत्र के ग्राम घोसिया से दुधमुहे बच्चे की नानी अनीसा पत्नी इद्ररीश घटनास्थल पर पहुँची तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी बेहोश पड़ी है और उनके नाती की मौत हो चुकी है मौके पर पहुंच कर नानी अनीसा ने अपनी बेटी के साथ चरवा थाने पहुँची और मासूम की हत्या की सूचना पुलिस को दी चरवा पुलिस ने पंचनामा भरकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक मासूम बच्चे के पिता के खिलाफ गैर इराड़तान हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Comments