पति के पिटाई से विवाहिता महिला की हुई मौत

पति के पिटाई से विवाहिता महिला की हुई मौत

crime news, apradh samachar

Prakash Prabhaw News

श्रावस्ती 

पति के पिटाई से विवाहिता महिला की हुई मौत


श्रावस्ती जनपद में महिलाओं पर जारी अत्याचार थमने का नाम नही ले रहा है। आए दिन विवाहिताएं काल के गाल में समा रही हैं। कहना गलत न होगा कि अबला को सबला बनाने की सरकार की मंशा धूलधूसरित होती दिख रही है। ताजा मामले में एक और विवाहिता को उसके ससुरालीजनों ने पीटकर मौत के घाट उतार दिया।


बहराइच जनपद के क़ानूनगोपुरा मोहल्ला निवासी काजल सिंह की शादी एक वर्ष पूर्व भिनगा कोतवाली क्षेत्र के सलारपुर भंगही निवासी विवेकानंद सिंह से हुई थी। काजल की मां कलावती सिंह का आरोप है कि उनकी बेटी को ससुरालीजन लगातार पिटाई करते थे। जिसका जिक्र उनकी बेटी उनसे करती थी। काजल गर्भवती थी।  बुधवार को काजल के पति और अन्य लोगों ने उसकी पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई।


काजल की मां कलावती सिंह का आरोप है की उसके ससुरालीजन दहेज के लिए उसे आए दिन प्रताड़ित करते थे। आखिरकार उसकी जान ले बी लिया। काजल की ननद ने फोन करके उसे इसकी जानकारी दी। जब वह पहुंची तो काजल ली मौत हो चुकी थी। मृतका की मां ने कार्रवाई की मांग की है।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *