प्रयागराज में भूमाफिया और हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव के ‘सपनों के महल’ पर चला बुलडोजर।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :10/11/2020
संगम नगरी प्रयागराज में पहले चरण में जहां माफिया अतीक अहमद और उसके करीबियों के दर्जनों अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई. वहीं अब दूसरे हिस्ट्रीशीटर और अपराधियों के अवैध साम्राज्य पर सरकारी बुलडोजर चलाकर अपराध से अर्जित सम्पत्ति को नष्ट करने की कार्रवाई की जा रही है।
पीडीए ने झूंसी के छतनाग इलाके में कुख्यात अपराधी हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव के दो अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पीडीए के जोनल अधिकारी सत शुक्ला के मुताबिक छतनाग में हिस्ट्रीशटर के दो अवैध निर्माण थे. जिनमें 150 वर्ग गज में एक काफी पुराना दो मंजिला मकान था. जबकि उसके सामने ही करीब 600 वर्ग गज में दो मंजिला मकान निर्माणाधीन था।
अधिकारियों के मुताबिक विकास प्राधिकरण से बगैर नक्शा पास कराए दोनों निर्माण कराये गए थे. जिनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए पीडीए ने ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया था. माफिया अशोक यादव द्वारा नोटिस दिए जाने के बावजूद संज्ञान न लिए जाने के चलते पीडीए ने प्रशासन और पुलिस की मदद से अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवा दिया है।
माफिया अशोक यादव की जिन दो सम्पत्तियों पर बुलडोजर चलाया गया है उनकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. फिलहाल माफिया और हिस्ट्रीशीटर के दोनों अवैध मकान चंद मिनटों में ही लोगों की आंखों के सामने ही भरभरा कर गिर गए।
मकानों के जमींदोज होने के साथ ही योगी सरकार ने माफिया को लेकर लोगों के मन में बैठे खौफ को भी बाहर निकाल दिया है।
भूमाफिया और हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव का आपराधिक इतिहास भी है. झूंसी थाने में उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी और जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर दर्जनों मामले भी दर्ज हैं. वहीं पीडीए की इस जबरदस्त कार्रवाई को लेकर इलाकाई लोगों में भी तरह-तरह की चर्चायें हैं।
Comments