प्रयागराज लुटेरे अभिनव शर्मा के साथी आभूषण कारोबारी विजय को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :08/11/2020
प्रयागराज पुलिस ने उठाया, अन्य लुटेरों की तलाश लुटेरे अभिनव शर्मा के साथी आभूषण कारोबारी विजय को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।
प्रयागराज। पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए लुटेरे अभिनव शर्मा के साथी आभूषण कारोबारी विजय को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। उससे पूछताछ चल रही है। पुलिस का दावा है कि विजय कई बदमाशों से लूटी गई चेन खरीदता था। उसके जरिए भी कुछ लुटेरों की तलाश चल रही है।
पुलिस के मुताबिक, विजय अतरसुइया थाने के रानीमंडी इलाके का रहने वाला है। रानीमंडी में ही आभूषण की दुकान है। नैनी में आइजी के रिश्तेदार महिला, अधिवक्ता की पत्नी और महिला वकील की दिनदहाड़े चेन लूटी गई थी। पुलिस ने जब कुछ संदिग्ध बदमाशों को उठाकर कड़ाई से पूछताछ की तो असली लुटेरों का सुराग मिल गया। इसके बाद उनकी तलाश तेज हो गई। शनिवार रात यमुनापार के नैनी क्षेत्र में ही एसओजी और पुलिस ने स्कूटी सवार दो बदमाशों को घेर लिया। पकडऩे की कोशिश पर बदमाशों ने पुलिस पर फायङ्क्षरग की, लेकिन जवाबी फायरिंग में शातिर लुटेरे अभिनव शर्मा के पैर में गोली लग गई।
अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ में अभिनव ने बताया कि वह और उसके कुछ साथी आभूषण कारोबारी के यहां लूटी गई चेन बेचते थे। इसके उस पैसे का आपस में बांट लेते थे। इसी आधार पर पुलिस ने आभूषण कारोबारी को उठाकर पूछताछ कर रही है।
फरार लुटेरे की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी।
मुठभेड़ के दौरान भले ही पुलिस ने लुटेरे अभिनव को दबोच लिया, लेकिन उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। एसओजी गंगापार और नैनी पुलिस फरार लुटेरे की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। भागने वाला बदमाश स्कूटी की नंबर प्लेट पर टेप लगाकर लूट करता था।
Comments